सावित्री बाई फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फुले की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने व सावित्री बाई फुले की जयंती को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाए जाने की मांग को लेकर सर्व माली समाज ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
सैनी महापंचायत संभाग प्रवक्ता हेमराज सैनी ने बताया कि सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्रोत रही सावित्री बाई फुले ने अनेकों संघर्षों को झेलते हुए महिलाओं को शिक्षित करने की शुरुआत की थी। उनकी जयंती देशभर में प्रतिवर्ष 3 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाई जाती है। इस दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करते हुए जयंती को महिला शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए। इस दौरान महापंचायत कोटा संभाग प्रभारी रामलाल सैनी, कोटा-बून्दी लोकसभा संयोजक धन्नालाल सैनी, प्रदेश माली महासभा जिला अध्यक्ष शंकर लाल सैनी, माली विकास समिति जिलाध्यक्ष सीताराम सैनी, मुकेश कोटवाल, किशन सैनी, अशोक सैनी, मांगीलाल, कालू लाल सैनी, महावीर, सोनू सैनी, पप्पू लाल सैनी आदि मौजूद रहे।