ताजातरीनराजस्थान

तलवास में पहाड़ पर पड़ी दरारों से पेड़, पत्थर, मिट्टी सड़क पर, सड़क मार्ग बहाल की मांग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-तलवास में नर्सरी के पास पुलिया से तलवास रोड पर पहाड़ दरकने से रोड पर गिरे पेड़ व पत्थर मिट्टी से सड़क मार्ग प्रभावित हो रहा है। 28 अगस्त को रात्रि में पहाड़ में दरारे आने तथा पेड़ व पत्थर मिट्टी सड़क किनारे आने से रास्ता अवरूद्ध हो रहा है। बड़ी मुश्किल से वाहन निकाले जा रहे हैं। इस स्थान पर दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है। 28 अगस्त के बाद भी पहाड़ पर दरारें बढ़ी है। जिसकी वजह से पेड़ व पत्थर मिट्टी सड़क की तरफ गिरे हुए हैं।
आवागमन सुगम बनाने हेतु सड़क पर गिरे हुए पेड़, पत्थर, मिट्टी को हटवाए जाने की आवश्यकता है। लम्बी अवधि बाद भी रास्ते पर गिरे पेड़ को नहीं हटाया जा सका है। सड़क से दुसरी तरफ रतनसागर झील का किनारा है। झील पानी से भरी हुई है। इस मार्ग पर काफी संख्या में अवागमन बना रहता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग से आम जनता का अनुरोध है कि सड़क से पेड़ को हटवाने एवं पहाड़ पर पड़ी दरारों से सड़क किनारे पत्थर, मिट्टी को हटवाकर सड़क मार्ग को व्यवस्थित करवाने की आवश्यकता है। सार्वजनिक निर्माण विभाग इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करें ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। लम्बी अवधि बाद भी सड़क मार्ग व्यवस्थित नहीं करवाने से आम जनता में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।