राजस्थान

व्हाटस ग्रुप में झूठी खबर चलाकर मानहानि के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज की मांग Demand for registration of case in relation to defamation by running false news in WhatsApp group

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> भाजपा नेता निर्मल मालव ने सिटी कोतवाली में थानाधिकारी सहदेव मीणा को लिखित में शिकायत देते हुए व्हाटस ग्रुप में झूठी खबर चलाकर मानहानि और बदनाम करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। शिकायत देते हुए मानव ने बताया कि मेरे खिलाफ व्हाट्सएप ग्रुपों मे झूठी खबर चलाकर मेरी मानहानि की गई और मुझे बदनाम करने की कोशिश की गई है। उन्होंने झूठी खबरें फैलाने वाले रामदयाल मीणा, गोल्डी वर्मा तथा विकास शर्मा के विरूद्ध तुरंत प्रभाव से आई.टी. एक्ट में मुकदमा दर्ज करके राजनीतिक छवि खराब करने के दोषीयों के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की। इन्होंने कार्यवाही नहीं करने पर भूख हड़ताल पर बैठने की भी बात कही। हालांकि इन्होंने पुलिस विभाग व पुलिस अधीक्षक की कार्यशैली के आ धार पर न्याय मिलने का पूर्ण विश्वास भी जताया है। शिकायत मिलने पर थानाधिकारी सिटी कोतवाली ने एस आई रामकरण को जांच सौंप कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

व्हाटस ग्रुप में झूठी खबर चलाकर मानहानि के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज की मांग Demand for registration of case in relation to defamation by running false news in WhatsApp group