ताजातरीनराजस्थान

अतिवृष्टि से हुए नुकसान सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने की मांग

बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> केशोरायपाटन विधायक सीएल प्रेमी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र भेजकर बून्दी जिले में भारी वर्षा से हुए नुकसान का सर्वे करवा कर प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा देने की मांग की । मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में प्रेमी ने अवगत कराया कि बून्दी जिले में लगातार जारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।  तेज वर्षा से नदी, नाले और बांध लबालब हो गए हैं तथा अब तक प्राकृतिक आपदा के कारण 10 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। बारिश के दौरान किसी के पानी के बहाव में बहने से जान गई तो किसी पर आकाशीय बिजली गिरी, कोई खदान में डूबा तो कोई बांध के तेज बहाव में बह गया। बून्दी जिले के अलग अलग स्थानों से करंट लगने से मौत के भी मामले सामने आए हैं।  बूंदी जिले में गत वर्ष के मुकाबले अभी तक दो गुनी वर्षा दर्ज की जा चुकी है. लगातार वर्षा के कारण जिले भर के 20 बांध पानी से लबालब हो चुके हैं। अधिकांश नदी, नाले उफान पर होने से कई मार्ग अवरुद्ध होने की सूचना मिल रही है।
विधानसभा क्षेत्र केशोरायपाटन में लगातार हो रही भारी वर्षा से किसानों की फसलो में काफी नुकसान हुआ है। किसानो की सोयाबीन , उडद, मक्का में 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है । वर्षा से किसानों के खेतो में पानी भर गया तथा फसले जलमग्न होकर खराब हो चुकी है तथा भारी वर्षा से ग्रामीण क्षेत्रो में लोगो के कच्चे मकान टूट गये है तथा लोगो को भारी नुकसान उठाना पड रहा है। इसलिए  बून्दी जिले में भारी वर्षा से लोगो को हुए नुकसान का जल्द से जल्द सर्वे करवा कर लोंगो को उचित मुआवजा दिया जावे।