जिम संचालित मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्णय लिए
कोरोना कर्फ्यू के दौरान जिम संचालक ने उड़ाई धज्जियां, एडीएम ने प्रशासन अधिकारियों के साथ दी दबिश
दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>>>>> जिले में कोरोना कर्फ्यू के दौरान सबकुछ बंद। कोरोना कफ्यू का उल्लघंन राजघाट कॉलोनी में धड़ल्ले से चलती मिली जिम। प्राप्त सूचना पर ADM के नेतृत्व मे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने दी दबिश। प्रशासनिक टीम को देखकर मची अफरा तफरी।
अपर कलेक्टर ए.के.चांदिल ने जिम की तालाबंदी कराते हुए कोरोना कर्फ्यू में जिम खोलकर नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले जिम संचालक के खिलाफ होगी कार्यवाही। कोरोना महामारी के दौर में भी जिम संचालक चला रहा था जिम।
शहर में भ्रमण पर निकले अपर कलेक्टर ए.के.चांदिल। भ्रमण कर कोरोना कर्फ्यू का लिया जायजा। बेवजह घरों से निकलने वाले लोगों से लगवाई उठक बैठक लगाई फटकार, बेवजह घरों से निकलकर सड़कों पर घूमने वालों को दी घरों में रहने की हिदायत। भ्रमण के दौरान ACEO जिला पंचायत धनंजय मिश्रा भी रहे मौजूद।