ताजातरीनराजस्थान

बजरंग दल के साथ दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग का छबड़ा में हुआ शुभारंभ….

छबड़ा.KrishnakantRathore/ @www.rubar
विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंग दल का सात दिवसीय प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आदर्श विद्या मंदिर छबड़ा में प्रारंभ हुआ। प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया । उद्घाटन सत्र में पूज्य संत श्री बाबा निरंजन नाथ जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्रीराम के कार्य के लिए हनुमान सदा उपस्थित रहे है। उसी प्रकार आज के युग में श्रीराम के कार्य के लिए यह बजरंगियों की टोली “बजरंग दल” के रूप में कार्य कर रहे हैं।
मुख्य वक्ता क्षेत्र संगठन मंत्री राजाराम जी ने कहा कि पूर्व में रही सरकार ने हिंदू समाज की राम जानकी यात्रा को सुरक्षा प्रदान करने से मना कर दिया था। तब विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर संतों ने मिलकर 1984 में बजरंग दल का गठन किया और तब से लेकर अब तक बजरंग दल हिंदू विरोधी एवं राष्ट्र विरोधी ताकतों के विरुद्ध निरंतर संघर्ष करता हुआ आ रहा है।
उन्होंने कहा कि बजरंग दल अमरनाथ यात्रा हो या राम मंदिर आंदोलन हो या लव जिहाद का मामला, गौ हत्या के विरुद्ध निरंतर जिहादियों के खिलाफ आंदोलन एवं संघर्ष के लिए हमेशा तैयार रहता है। देश में कोई आपदा का समय रहा हो तो बजरंग दल हमेशा बढ़ चढ़कर के भाग लिया है। बजरंग दल युवाओं को शौर्य युक्त बनाने के लिए समय-समय पर प्रशिक्षण वर्ग लगाता रहता है।
प्रांत अध्यक्ष प्रताप सिंह जी नागदा ने कार्यकर्ताओं को शारीरिक व बौद्धिक के सभी विषयों पर प्रवीण होने हेतु प्रशिक्षण वर्ग में पूर्ण मनोयोग से रहने हेतु प्रेरित किया।
वर्ग में चित्तौड़ प्रांत के 15 जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित हैं।
इस अवसर पर विहिप प्रांत सह मंत्री युधिष्ठिर सिंह जी हाड़ा एवं बजरंग दल के प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल भी मंच पर उपस्थित रहे।
मंच संचालन विभाग संयोजक हिमांशु शर्मा ने किया।
बजरंग दल प्रशिक्षण वर्ग बारां, कोटा, अजमेर कि भीलवाड़ा विभाग के 14 जिलों से कुल 200 बजरंगी प्रशिक्षण लेंगे।
इस दौरान विभाग मंत्री संदीप श्रोत्रिय, प्रांत सह सयोंजक अखिलेश व्यास, मिलन केंद्र प्रमुख राहुल राठोर, विभाग सह सयोंजक लक्ष्मण सिंह, जिला उपाध्यक्ष दीपक गोयल, सहमंत्री अमित गौतम, जिला प्रचार प्रसार प्रमुख कैलाश सुमन, जिला सह संयोजक नवीन नागर कोषाध्यक्ष भरत गालव जिला सेवा प्रमुख टीकम जी प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।