डांडिया महोत्सव सीजन 5 का आगाज
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन का डांडिया महोत्सव सीजन 5 का आगाज कल एक निजी रिसोर्ट में एक कार्यक्रम के तहत अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन द्वारा डांडिया महोत्सव सीजन 5 का टिकट विमोचन कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर जिला अध्यक्ष द्वारका लाल मंत्री ने बताया आगामी 26 सितंबर को गणगौर रिजॉर्ट पर डांडिया महोत्सव 2025 सीजन 5 का आगाज किया जा रहा है और सभी वैश्य जनों को सादर आमंत्रण है अधिक से अधिक संख्या में पधार कर वैश्य एकता को बढ़ावा देने के की बात की । इस अवसर पर सभी समाजो के अध्यक्ष सचिव भी उपस्थित हुए और सभी ने मिलकर कार्य करने के लिए अपनी सहमति प्रकट की ।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी चंद गुप्ता , जिला महामंत्री नरेश जिंदल ,युवा जिला अध्यक्ष प्रदीप हरसोरा ,युवा महामंत्री भगवान बाहेती , कोषाध्यक्ष चेतन गुप्ता ,उपाध्यक्ष सुमित मंत्री , बालकृष्ण जाजू ,डॉक्टर विशाल मूंदड़ा, सुनील जेथलिया, मनीष मंत्री , राजकुमार गोयल , विनोद जैन ,ओम प्रकाश जैन ,सूरज समदानी, आशीष भंडारी ,पुरुषोत्तम नुवाल, आदित्य भंडारी , भवानी शंकर , अशोक विजय ,अशोक भंडारी , महेश जिंदल, पुरुषोत्तम गुप्ता , सूर्य प्रकाश काबरा , विट्ठल मोदी , महेश गर्ग, पारस छाबड़ा ,अमन जिंदल, गुंजन बाकलीवाल ,अभिषेक जैन ,सुरेश दाखेड़ा , राजेश बाहेड़िया, नरोत्तम जैन ,अमित बाहेती , सुरेश जैन ,संदीप तोतला ,रूपेश भारती, राजीव भंडारी , मोहित जैन , विजय गोयल, प्रणय सोमानी,
जिला युवा महिला विंग अध्यक्ष निधि गंगवाल, सचिव रानू खंडेलवाल ,शहर अध्यक्ष रेणु बाहेती , सचिव मेनका जाजु ,सह सचिव सीमा गगरानी ,नंदिनी विजय ,नेहा मंत्री ,श्वेता भंडारी, सीमा गुप्ता, नंदिनी विजय ,ख्याति भंडारी ,श्वेता भंडारी ,मधु हल्दिया ,मंजू जिंदल ,अंशुल भंडारी, नेहा बाहेती प्रियंका मूंदडा , सिंपल भंडारी ,गरिमा बाहेड़िया ,रेखा झवर, रीना जैन, प्रियंका जाजू ,रंजना जाजू ,सुरभि खंडेलवाल,सहित शहर के सभी प्रतिष्ठित वैश्य जनों ने कार्यक्रम में भाग लिया ।