दद्दा जी ने विश्व कल्याण की भावना से किये 130 महारुद्र यज्ञ : गिर्राज भदौरिया
भिण्ड.ShashkantGoyal/ @www.rubarunews.com>> परमपूज्य, प्रात: स्मरणीय, यज्ञ सम्राट,धर्म सम्राट, कर्म सम्राट,पूज्य ब्रम्हलीन गृहस्थ सन्त अनंत श्री विभूषित पं.देवप्रभाकर शास्त्री दद्दा जी के प्रथम महाप्रयाण दिवस पर दद्दा शिष्य मंडल भिण्ड द्वारा कालेश्वर मंदिर प्रांगण गौरी किनारे पर असख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर महारुद्राभिषेक हुआ दद्दा जी शिष्य मंडल के सदस्य गिर्राज भदौरिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री दद्दा जी ने अपने जीवन काल मे 131 सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण महारुद्र यज्ञ महारुद्राभिषेक किये जो सभी केवल विश्वकल्याण राष्ट कल्याण की भावना से किये उन्होंने कटनी स्थित दद्दा जी धाम में बृद्धा आश्रिम का निर्माण कर पूण्य कार्य किये हम सभी शिष्यों को भी गुरुदेव जी द्वारा किये गए कार्यों का अनुशरण करना चाहिए वहीं दद्दा जी की महाआरती का आयोजन किया गया तथा परमपिता परमात्मा से विश्व में फैली कोरोना नामक महामारी से शीघ्र मुक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सर्व सुभाष शर्मा, गिर्राज भदौरिया, अनिल मिश्रा (वकील), धर्मेंद्र तोमर, राजमणि शर्मा, कमलकिशोर शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा (वकील ) राकेश सोनी, आदित्य भदौरिया, सुनीता शाक्य आदि उपस्थित रहे।