ताजातरीनराजस्थान

शादी की खुशी दादा को नहीं आई रास रिसेप्शन छोड़ पहुंचा घर, लगा दी आग

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com+उंदालिया की डूंगरी स्थित एक मकान में बीती रात अचानक आग लग गई। पड़ोसियों की सजगता के चलते आग पर काबू पा लिया गया पर घर में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया।
मकान में रहने वाली रामधनी देवी ने बताया कि उसके पोते, पोती का आशीर्वाद समारोह बीती रात देवपुरा स्थित एक निजी गार्डन में चल रहा था। परिवार के सभी सदस्य वैवाहिक कार्यक्रम में मौजूद थे अचानक मेरा पति बृजमोहन शादी समारोह छोड़कर घर आया और उसने पेट्रोल छिड़ककर घर में आग लगा दी। शादी के घर से आग की लपटे उठती देखकर पड़ोसी चिंता में पड़ गए कि अचानक घर से धुआं कैसे निकल रहा है। वहां मौजूद युवाओं ने घर के अंदर देखा तो आग लगी हुई थी। घर में रखे गैस, सिलेंडरों को घर से बाहर निकाला गया। सिलेंडर बाहर नहीं निकल जाते तो बड़ा हादसा घटित हो सकता था। पड़ोसियों ने ही परिवारजनों को घर में आग लगने की सूचना दी सूचना मिलने पर रामधनी अपने बेटे महावीर प्रसाद के साथ घर आई तब तक आग पर काबू पाया जा चुका था। रामधनी ने पुलिस को रिपोर्ट दी है कि बृजमोहन ने जानबूझकर घर में आग लगाई। उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
आग से 3 लाख का हुआ नुकसान
उंदालिया की डूंगरी निवासी बृजमोहन के पोते गोविंद की 20 अप्रैल को शादी हुई थी 21 अप्रैल को पौती नेहा की शादी होने के कारण दानों को आशीर्वाद समारोह आयोजित किया जा रही था। अचानक दादा को पोते-पोती की शादी की खुशिया रास नहीं आई। उसने घर जाकर घर में रखे पोते के दहेज सहित अन्य सामानों में भी आग लगा दी। जिसके चलते लगभग 3 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना 
2014 में जब बृजमोहन के बेटे राहुल, राजकुमार का विवाह हुआ था तब भी बृजमोहन ने पड़ोसियों के सामने दहेज का सारा सामान घर से बाहर निकाल कर उसमें आग लगा दी थी। बृजमोहन की पत्नी ने आरोप लगाया है कि बृजमोहन आदतन अपराधी है उसे वह आए दिन उसके साथ भी मारपीट करता है।