ताजातरीनराजस्थान

तारागढ़ दुर्ग माता जयन्ती के मेले के अंतिम दिन में उमड़ी भीड़

खण्डार.सत्यनारायण शर्मा/ @www.rubarunews.com-
जयन्ती माता मंदिर के महंत भरत दुबे और व्यवस्थापक भारतीय जनता पार्टी के खण्डार महामंत्रीकिशन चंद विजय ने बताया कि यह मंदिर ऐतिहासिक एवं पौराणिक है यहां हर साल भाद्रपद शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मेला जिन्द बाबा सेवा समिति और स्थानीय निकाय द्वारा मेला आयोजित किया जाता है जो अष्टमी तिथि तक चलता है
मेले के शुभ अवसर पर इस बार खण्डार मण्डल के महा मंत्री किशन चंद विजय को विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि इस बार किले में जयन्ती माता मंदिर जाने के लिए रास्ता बनवाने हेतु शासन से तीन करोड़ की राशि स्वीकृत करवाई है
जिससे क्षेत्र वासियों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है यहां मेले में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और राजस्थान के शेखावाटी से जयपुर से जयन्ती अराधना मण्डल भक्त अपनी मन्नत लेकर आते हैं वैसे यह किला अभी तक शासन की अनदेखी का मोहताज रहा है किले में स्थित पानी के कुण्ड,महल और मंदिर यहां की खूबसूरती में चार-चांद लगा रहे हैं यदि सरकार चाहे तो यहां बहुत खूबसूरत पर्यटन स्थापित हो सकता है अभी तक यहां जितने भी विधायक,सांसद जीत कर आये अपना कार्यकाल पूरा करके चले गए पहली जन नायक विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रयास से यह विकास के लिए तीन करोड़ की घोषणा हो पाई है

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com