ताजातरीनराजस्थान

अजीतगढ़ किले में पानी संग्रहण हेतु स्टेट टाइम में बने टांकों की तत्काल मरम्मत की दरकार

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-तलवास के अजीतगढ़ किले में स्टेट टाइम में पानी संग्रहण हेतु बनवाएं गए टांके मरम्मत की दरकार को तरस रहे हैं। जहां पर्याप्त मरममत नहीं होने के बाद भी यह टांकें जंगजी पशु पक्षियों की प्यास भरी गर्मी में भी बुझा रहे हैं।
स्थानीय निवासी व समाजसेवी मूलचंद शर्मा ने बताया कि तलवास गांव के अजीतगढ़ किले पर राजाओं द्वारा मनुष्यों एवं जंगली जानवरों हेतु रामसागर छोटा व बड़ा दो विशाल पानी के टांके बनवाएं थे। स्टेट समय से आज तक मरम्मत नहीं होने के बाद भी इन दोनों रामसागर (पूर्व दिशा वाले) में पानी उपलब्ध है। इन्होंने जिला वन अधिकारी बूंदी एवं जिला कलक्टर बूंदी को पत्र लिख कर इन टांकों की मरम्मत करवाऐ जाने की मांग करते हुए कहा कि सरकारें जंगलों में पानी रोकने के लिए करोड़ों रूपए प्रति वर्ष खर्च कर रही है ताकी जंगली जानवरों को पानी के लिए नहीं भटकना पड़े। ऐसे में तलवास के अजीतगढ़ किले के जंगल में स्टेट समय के बने विशाल व मजबूत पानी के टांके की मरम्मत करवा कर करोड़ों रूपए का खर्चा बचा सकती है।
स्थानीय निवासी रतन सागर झील के दोनों कुण्डों की मरम्मत करवाने हेतु वर्षो से मांग करते आए हैं लेकिन अभी तक विभाग ने इन कुण्डों की मरम्मत करवाना आवश्यक नहीं समझा है। जबकि भरी गर्मी के बावजूद पहाड के ऊपर बने यह टांके जंगली जानवरों की प्यास बुझा रहे हैं।