एक्सिस बैंक के कर्मचारियों द्वारा केवाईसी के नाम पर धोखे से दिए जा रहे क्रेडिट कार्ड
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- लंका गेट स्थित एक्सिस बैंक की ब्रांच पर केवाईसी के नाम पर खाताधारकों को बुलाकर धोखे से उनको क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किए जा रहे हैं। गुरुवार को ऐसा ही मामला कुंभा स्टेडियम निवासी रविन्द्र कुमार जैन काला के साथ हुआ।
काला ने बताया कि गुरुवार सायंकाल बैंक समय के पश्चात लगभग 6 बजे दीया राजावत ने फोन किया और कहा कि आपके खाते की केवाईसी करनी है। आप यदि आज नहीं करवाओगे तो आपका बैंक खाता सीज हो जाएगा। इस पर काला तुरंत बैंक पहुंचे। वहां पर दीया राजावत ने उनका मोबाइल लिया और काला को बिना बताए व बिना स्वीकृति एक्सिस बैंक के एप पर ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर दिया। जब इस बात का काला को मैसेज के द्वारा पता लगा तो उन्होंने इसके लिए सिटी कोतवाली जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर अब तक पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। काला के साथ पूर्व में भी एक्सिस बैंक के क्रेडिट कार्ड से 30 हजार का फ्रॉड हो चुका हैं जिसमें बैंक द्वारा कोई सहयोग नहीं किया गया।