सार्वजनिक स्थानों पर धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने के हाई कोर्ट के आदेश का भाकपा द्वारा स्वागत
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने हाई कोर्ट द्वारा सार्वजनिक स्थानों विशेषकर थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने के आदेश का स्वागत किया है।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव और राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि ” सुप्रीम कोर्ट द्वारा वर्ष 2003 में सार्वजनिक स्थानों विशेषकर थानों और सरकारी कार्यालयों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक लगाने का निर्णय देने के बावजूद विगत 10 वर्षों में बड़ी संख्या में मध्य प्रदेश में सार्वजनिक स्थानों,सरकारी कार्यालयों ,पुलिस थानों में अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण किया जा रहा है ।राजधानी भोपाल और जबलपुर , इन्दौर,ग्वालियर जैसे महानगरों ,जिला मुख्यालयों पर खुले आम अवैध रूप से धार्मिक स्थलों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन प्रशासन और पुलिस
द्वारा इसे रोकने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। इस अवैधानिक कार्य को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ावा दिया जा रहा है।यह भारत के संवैधानिक मूल्यों के खिलाफ है ।मध्य प्रदेश में सरकार और पुलिस का यह असंवैधानिक चरित्र अक्षम्य है।अब जबलपुर हाई कोर्ट के आदेश के अनुसार मध्य प्रदेश में इस तरह अवैध रूप से निर्मित हो रहे धार्मिक स्थलों पर तत्काल रोक लगाना चाहिए।इस असंवैधानिक कार्य के जिम्मेदार प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाना चाहिए ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा इस संबंध में शीघ्र ही मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महा निदेशक को ज्ञापन सौंपा जाएगा। “