ताजातरीनमध्य प्रदेश

भाकपा की पहल : बालकृष्ण नामदेव की अकारण गिरफ्तारी की जांच का आश्वासन

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की विगत 31 मई को भोपाल यात्रा के दौरान गैस पीड़ितों के संगठन के नेता बालकृष्ण नामदेव और कुछ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं की अकारण गिरफ्तारी के विरोध में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पहल पर भोपाल के पुलिस उपायुक्त ने खेद व्यक्त करते हुए इस प्रकरण की जांच करने का आश्वासन दिया है।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने कॉमरेड बालकृष्ण नामदेव के साथ भोपाल के पुलिस उपायुक्त अवधेश गोस्वामी से उनके कार्यालय में भेंट कर तत्संबंधी घटनाक्रम की जानकारी दी ।उल्लेखनीय है कि विगत 31 मई को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी की भोपाल यात्रा के दौरान सुबह से ही बालकृष्ण नामदेव और अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को पुलिस ने उनके घर जाकर अकारण गिरफ्तार किया और दोपहर 2 बजे तक भोपाल के ऐशबाग थाने में बन्द कर दिया।जबकि बालकृष्ण नामदेव को तो प्रधान मंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण पत्र भी जिला प्रशासन द्वारा प्रेषित किया गया था।भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने जब वस्तुस्थिति की जानकारी पुलिस उपायुक्त को दी तो उन्होंने इस पर खेद व्यक्त करते हुए माफी मांगी और इस प्रकरण की जांच कर दोषी पुलिस कर्मियों को दण्डित करने का आश्वासन दिया।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने भविष्य में भी राष्ट्रपति , प्रधान मंत्री और केन्द्रीय मंत्रियों के भोपाल आगमन पर राजनीतिक दलों के नेताओं और सामाजिक संगठनों के नेताओं पर दमनकारी कार्रवाई करने पर रोक लगाने की मांग राज्य सरकार और पुलिस विभाग से की है।