लगातार बढ़ते अपराध ,वनोपज की अवैध कटाई,भू माफिया के आतंक और सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण के मुद्दों पर सरकार की भर्त्सना : भाकपा द्वारा आन्दोलन की घोषणा
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराध ,वनोपज की अवैध कटाई,विभिन्न तरह के माफिया राज के आतंक और सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण तथा भारत के संवैधानिक मूल्यों के विपरीत गतिविधियों के संचालन पर मध्य प्रदेश सरकार की कड़ी भर्त्सना की है। इन मुद्दों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा विधान सभा के आगामी सत्र के दौरान भोपाल में आन्दोलन करने की घोषणा की गई है।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के मध्य प्रदेश राज्य सह सचिव कॉमरेड शैलेन्द्र शैली ने भाकपा के राज्य कार्यालय शाकिर सदन में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में कहा कि ” मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते अपराधों पर प्रदेश सरकार और पुलिस का नियंत्रण नहीं है।अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं।महिलाओं पर अत्याचार ,बलात्कार ,हत्या और दलित,कमजोर तबकों को प्रताड़ित करने की वारदातें लगातार बढ़ रहीं हैं।
विगत दो तीन वर्षों में हुए विभिन्न अपराधों के आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।प्रताड़ित जनता न्याय और संरक्षण से वंचित है।
उदाहरण के लिए विदिशा जिले के ग्राम रूपेटी में गुमशुदगी और हत्या के प्रकरण का उल्लेख है।विगत 11 अक्टूबर 2022 को ग्राम रूपेटी निवासी हल्के एक घंटे में वापस आने का कहकर गया था,लेकिन आज तक वापस नहीं आया।हल्के के परिवार जनों द्वारा थाना त्योंदा में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी।इसके बाद 14_15 जून 2023 को बघारु नदी के घाट पर पारासरी मन्दिर के पास एक नर कंकाल पुलिस ने जब्त किया था।इसकी जानकारी मिलने पर परिवार जनों ने पुलिस से जानकारी लेना चाही ,लेकिन पुलिस ने कोई संतोष जनक जानकारी नहीं दी।अब स्थानीय पुलिस अधिकारियों द्वारा शिकायत वापस लेने हेतु हल्के के परिवार जनों पर दबाव बनाया जा रहा है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक कार्यालय में तीन चार बार शिकायत करने पर भी पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पाया है ।
विदिशा जिले में ही ग्राम त्योंदा में हत्या के एक संदिग्ध प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच पीड़ित परिवार जनों द्वारा कई बार मांग करने के बावजूद अभी तक नहीं हो सकी है।विगत 18 मार्च 2024 को विदिशा जिले के ग्राम त्योंदा में 35 वर्षीय वीर सिंह कुशवाह ( पिता _ गोवर्धन कुशवाह ) का शव संदिग्ध परिस्थितियों में जसोदा बाई के घर के सामने अमरूद के पेड़ पर लटका पाया गया था।पुलिस ने इसे आत्म हत्या के प्रकरण के रूप में दर्ज किया था ।लेकिन मृतक के परिवार जनों ने हत्या होने की आशंका व्यक्त कर हत्या के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।इस प्रकरण की शिकायत भी पुलिस महा निदेशक के कार्यालय में की गई थी।इस प्रकरण में भी पीड़ित परिवार न्याय से वंचित है।स्थानीय लोगों को आशंका है अपराधियों की स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सांठगांठ के कारण ही न्याय नहीं मिल पा रहा है।
विदिशा जिले में ही वन क्षेत्र में वनोपज की अवैध कटाई जारी है।ग्राम पैरवासा ,पिपलिया और रिछई के वन क्षेत्र 133, 134, 135 ,136 ,137 एवं 142 में वन विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में अवैध कटाई हो रही है।वन संपदा को नष्ट किया जा रहा है।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विदिशा जिला सचिव कॉमरेड कैलाश कुशवाह ने इस संबंध में कई बार स्थानीय वन विभाग के अधिकारियों, मध्य प्रदेश के वन मंत्री और मध्य प्रदेश वन विकास निगम के प्रबंध संचालक से शिकायत की है।अधिकारियों द्वारा सिर्फ़ आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जाता है,लेकिन अवैध वन कटाई रोकने को लेकर मध्य प्रदेश सरकार गंभीर नहीं है।
इसी तरह भू माफिया ,खनिज माफिया कमजोर , दलित तबकों को आतंकित कर अवैध कब्जे कर रहे हैं।स्थानीय स्तर पर कई बार शिकायत करने पर भी कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है।
मध्य प्रदेश सरकार का आचरण और गतिविधियां भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं।सरकारी कार्यक्रमों और सरकारी विभागों में एक एक धर्म विशेष की संस्कृति और पूजा पद्धति को थोपा जा रहा है।अल्प संख्यक जनता को विभिन्न स्तरों पर प्रताड़ित और अपमानित किया जा रहा है।भारत की विदेश नीति फिलिस्तीन के लिए मित्रता और समर्थन की रही है लेकिन मध्य प्रदेश में विश्व शांति और मानवीय मूल्यों की रक्षा हेतु फिलिस्तीन का समर्थन करने वालों को प्रताड़ित किया जा रहा है,उनके खिलाफ अकारण प्रकरण दर्ज किए जा रहे हैं और फिलिस्तीन के समर्थन में एकजुटता की अभिव्यक्ति को बाधित किया जा रहा है।फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं दी जा रही है।अभिव्यक्ति की आज़ादी को इस तरह बाधित करना और सांप्रदायिक ताकतों को संरक्षण देकर अल्प संख्यक जनता को प्रताड़ित करने की गतिविधियां भारत के संवैधानिक मूल्यों के अनुरूप नहीं हैं।
इन सभी मुद्दों और जनहित से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा मध्य प्रदेश विधान सभा के आगामी सत्र के दौरान भोपाल में धरना देकर प्रदर्शन किया जाएगा और व्यापक स्तर पर आन्दोलन किया जाएगा। “