महाअभियान के पहले दिन 14326 व्यक्तियों को लगाया कोरोना का टीका
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> राज्य सरकार के निर्देशानुसार श्योपुर जिले में दो दिवसीय वैक्सीनेशन महाअभियान द्वितीय चरण के अतंर्गत श्योपुर जिले में बनाये गये 83 टीकाकरण केन्द्रो पर आज प्रथम दिवस 15100 टीकाकरण के लक्ष्य के विरूद्ध 14326 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इस वैक्सीनेशन कार्य के तहत प्रथम दिवस सायं 06 बजे तक प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर जिले के ब्लॉक बडौदा में 4600, विजयपुर में 4261, कराहल में 3765 एवं श्योपुर में 1700 लोगों को टीका लगया जाकर 95 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की गई है।
कलेक्टर शिवम वर्मा ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के अंतर्गत प्रथम दिन जिले के बडौदा ब्लॉक को दिये गये लक्ष्य 05 हजार में से 4600 की पूर्ति की जाकर 92 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। इसी प्रकार विजयपुर ब्लॉक को दिये 4300 लक्ष्य के विरूद्ध 4261 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जाकर 99 प्रतिशत उपलब्धी अर्जित की गई है। इस महाअभियान के अंतर्गत कराहल विकासखण्ड को उपलब्ध कराये गये 04 हजार में लक्ष्य में से 3765 व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जाकर 94 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति सुनिश्चित की गई है। इसी प्रकार श्योपुर शहर को आंवटित 1800 के लक्ष्य में से 1700 को कोविड वैक्सीन लगाई जाकर 94 प्रतिशत टीकाकरण किया गया है। इस प्रकर से जिलें को आवंटित 15100 के लक्ष्य के विरूद्ध 14326 व्यक्तियों को कोविड का टीका आज 83 टीकाकरण केन्द्रो पर लगाया जाकर 95 प्रतिशत उपलब्धी हासिल की गई है।
इस दो दिवसीय टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिवस जिले के 83 टीकाकरण केन्द्रो पर 22 सेक्टर आफीसर लगाये जाकर जोनल अधिकारी तैनात किये गये थे। साथ ही प्रति घंटा की रिपोर्ट सभी टीकाकरण केन्द्रो से प्राप्त की गई। टीकाकरण के प्रारंभिक दौर में महिला, पुरूषों में वैक्सीन लगवाने के प्रति अपार उत्साह देखा गया। इसी प्रकार इस अभियान में 83 मोबलाइजर एवं 83 वैरीफायर और 83 सुरक्षाकर्मी तथा 83 सुपरवाईजर लगाये गये थे। टीकाकरण केन्द्रो पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के ऐसे महिला पुरूष जिनको कोविड का टीका नही लगा था, और उनकों उत्कृष्ट वातावरण में टीका लगाने की सुविधा दी गई। साथ ही जिन व्यक्तियों को प्रथम डोज लग था। उनको दूसरा डोज लगाया गया था।
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कलेक्टर शिवम वर्मा के निर्देशन में टीकाकरण महाअभियान के प्रथम दिवस उत्कृष्ट कार्य करने वाले और टीकाकरण का कार्य पूरा करने पर एसडीएम कराहल विजेन्द्र सिंह यादव द्वारा सम्मानित किया जाकर 1100 रूपयें की राशि प्रदान की गई।
एसडीएम विजेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि कराहल क्षेत्र में शत प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूर्ण करने बीएमओं डॉ राजेन्द्र वर्मा, उनके समस्त 28 टीकाकरण केन्द्रो को संम्मानित किया गया। इसी प्रकार टीकाकरण टीम के वैक्सीनेटर और वैरीफायर को प्रशस्ती और 1100 रूपये के चैक प्रदान किये। इसी प्रकार गोरस, कलमी, पहेला, चकमजीद, भोजका तथा बुखारी की टीमो को भी सम्मानित किया गया। शेष दलों को 26 अगस्त को सम्मानित कर राशि प्रदान की जावेगी।