राजस्थान

कोरोना जागरूकता की शपथ ली कोविड 19 जागरूकता अभियान 23 मार्च से 28 अप्रेल तक

बून्दी.KrishnaKantRathore/ @www.rubarunews.com- वैश्विक महामारी कोरोेना वायरस सेे बचाव, रोकथाम के लिए आमजन के मध्य प्रचार प्रसार के लिए जन आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 23 मार्च से 28 अप्रेल तक कोविड-19 जागरूकता गतिविधियां का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के पहले दिन कोरोना जागरूकता शपथ ली गई। कलेक्ट्रेट सहित जिले के विभिन्न कार्यालयों में शपथ लेकर कोरोना से बचाव के उपाय अपनाने एवं सतर्क रहने का संकल्प लिया गया।




अभियान के तहत जनआन्दोलन के अन्तर्गत 24 मार्च को कोविड-19 एवं टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 1 अप्रेल को मास्क वितरण टीकाकरण समझाइश एवं हेण्डवाश किया जाएगा। 8 अप्रेल को सार्वजनिक स्थानों, कार्यालयों एवं राशन की दुकानों पर सेनेटाइजेशन का छिडकाव किया जाएगा। 12 अप्रेल को पोस्टर, पम्पलेट्स, चस्पा करना एवं नारा लेखन कार्यक्रम होगा। 16 अप्रेल को हैण्डवाॅश, सैल्फी तथा एनजीओ के द्वारा सेनेटाइजेशन मशीन वितरण किया जाएगा। 20 अप्रेल को कोविड जागरूकता रंगोली कार्यक्रम आयोजित होगा।
23 अप्रेल को काढा पिलाना, मेराथन जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 28 अप्रेल को जन चैपाल का कार्यक्रम होगा।