उपभोक्ताओं को अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी हो बखूबी ज्ञान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजकीय कन्या महाविद्यालय में उपभोक्ता क्लब और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने छात्राओं को अपने व्याख्यान में उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया। ईएएफएम विभाग के सहायक आचार्य भोला ने उपभोक्ता कौन हैं, उनके अधिकार और संबंधित शिकायत निवारण एजेंसियों के बारे में विस्तृत जानकारी से छात्राओं को अवगत करवाया। उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के साथ-साथ जिम्मेदारी का भी बखूबी ज्ञान होना चाहिए ताकि भविष्य में अपने आप को सुरक्षा प्रदान की जा सके। मंच का संचालन उपभोक्ता क्लब के प्रभारी डॉ बीरमदेव के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका के द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर आशुतोष बिरला, अरुणा अग्रवाल सहित अन्य संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे।