राज्य स्तर पर खो- खो खेलने गई टीम का किया अभिनंदन
कोटा.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुरानखेड़ी की टीम राज्य स्तर पर को-को खेलने गई थी शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज जुल्मी ग्राम पंचायत के ग्रामीण सेवा क्षेत्र में टीम के सदस्यों का अभिनंदन किया! टीम के प्रत्येक सदस्य खिलाडी को मंत्री मदन दिलावर ने माला पहना कर अभिनन्दन किया! विद्यालय की छात्र एवं छात्र टीम जिला स्तर पर विजेता रही थी! टीम के सहायक कोच शोभाराम यादव ने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थी प्रतिभाशाली है! पहले भी अनेक बार जिला स्तर पर विजेता रहे हैं और राज्य स्तर पर कोटा जिले का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं!
