खबरदतियामध्य प्रदेश

प्रस्फुटन समितियों की गतिविधियाँ सराहनीय- शैलेन्द्र लिटौरिया

भाण्डेर में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न

पात्र हितग्राहियों को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें- मुनेन्द्र शेजवार

संवेदनशीलता के साथ वंचित वर्ग को केंद्र में रखते हुए किया- रामजीशरण राय

दतिया @rubarunews.com>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा संचालित ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों एवं नवांकुर समितियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन शासकीय महाविद्यालय भांडेर के सभागार में आयोजित किया गया।

आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि  मुनेंद्र शेजवार जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, विशिष्ट अतिथि के रूप में रामजीशरण राय संचालक स्वदेश ग्रामोत्थान समिति रहे। बैठक की अध्यक्षता राधावल्लभ शर्मा प्राचार्य सरस्वती विद्या मंदिर ने की। कार्यक्रम के आयोजक शैलेन्द्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक रहे। आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में श्री चन्द्रप्रकाश कौरव द्वारा प्रभावी एवं सफल संचालन किया गया। कार्यक्रम में नवांकुर संस्थाओं के पदाधिकारी सुनील समाधिया, सुबोध शर्मा, सीपी कौरव, देवेंद्र बौद्ध, अनिल श्रीवास्तव आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सीएमसीएलडीपी मेंटर्स श्रीमती पूनम लिटौरिया, राकेश गिरी, सुरेन्द्र शर्मा, मनोज पाल, अवधेश सविता के साथ विकासखंड भांडेर में कार्यरत विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन एवं नगर विकास प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने अनुभव व गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी दी साथ ही आगामी रणनीति तय की गई जिसमें माननीय मुख्यमंत्री द्वारा संचालित लाडली बहिना योजना के साथ ही अन्य शासकीय जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार हितग्राहियों को योजनाओं के लाभ दिलाने में सहयोग करना तय किया गया।

मुख्य अतिथि जिला समन्वयक मुनेंद्र शेजवार द्वारा व्यापक रूप से मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की विभिन्न गतिविधियों के बारे में व्यापक जानकारी देते हुए उपस्थित पदाधिकारियों से आव्हान किया की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाने में सहयोग करें।

वरिष्ठ समाजसेवी स्वदेश संस्था संचालक रामजीशरण राय द्वारा समितियों के सदस्यों, पदाधिकारियों व सदस्यों की छवि उनके किए जा रहे प्रयासों के माध्यम से समुदाय में होगी। अतः हम सबको अपने प्रयासों को संवेदनशीलता के साथ वंचित वर्ग को केंद्र में रखते हुए किया जाना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे राधाबल्लभ शर्मा द्वारा जन अभियान परिषद के कार्यक्रमों की सराहना करती हुए अंत्योदय की बात कही। कार्यक्रम के आयोजक शैलेंद्र लिटौरिया ब्लॉक समन्वयक भांडेर द्वारा विकासखंड में संपन्न गतिविधियों में समितियों की भूमिका की सराहना की इसके साथ ही आगामी गतिविधियों की जानकारी।

कार्यक्रम में विकासखंड भांडेर की नवांकुर संस्थाएँ व प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही। उक्त जानकारी सुबोध शर्मा अध्यक्ष आदिशक्ति युवा मण्डल सरसई द्वारा दी गई।