किसानों से अधिक राशि ली तो होगी सख्त कार्यवाही-कलेक्टर
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर संजय कुमार ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में खाद विक्रेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि किसान हमारे अन्नदाता है, सरकार की प्राथमिकता में किसान सर्वोपरी है। उनकी समस्याओं का निदान और आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए सहयोग करना हम सबकी जिम्मेदारी है। इसलिए किसानों को यूरिया, डीएपी तथा अन्य कृषि आदान सामग्री, बीज, कीटनाशक आदि की विक्रय निर्धारित दर पर ही किया जायें। अधिक मूल्य पर खाद बेचने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि हाल ही में शासन द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक दर पर खाद बेचने की शिकायतों के चलते निजी विक्रेताओं के यहां दुकाने एवं गोदाम शील्ड करने की कार्यवाही की गई है। किसानो केा अधिक मूल्य पर यूरिया, डीएपी बेचने का मामला सामने आने पर संबंधितो के विरूद्ध एफआईआर भी कराई जायेगी। बैठक में उप संचालक कृषि पी गुजरे तथा कृषि विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी, खाद-बीज, कीटनाशक विक्रेता आदि उपस्थित थे।
कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि मार्कफेड एवं सहकारी समितियो के माध्यम से किसानों को 267.50 रूपये प्रति बैग यूरिया तथा 1350 रूपये प्रति बैग डीएपी उपलब्ध कराया जा रहा है। निजी क्षेत्र के विक्रेता भी इसी दर पर खाद विक्रय करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी दुकानों पर यूरिया एवं डीएपी की रेट लिस्ट प्रमुखता के साथ लगाई जाये। अधिक रेट पर किसानों को खाद बेचने की शिकायत नही मिलनी चाहिए, यदि ऐसी शिकायत सामने आई तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।