मध्य प्रदेश

कोरेनटाईन केन्द्र पर अधिकारियों की तैनाती

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर  राकेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नोबल कोरोना वायरस संक्रमण कोविड-19 के अतंर्गत श्योपुर जिले में ई-पास के आधार पर छात्र व श्रमिको आ रहे है। उनको कोरेनटाईन करने की व्यवस्था के लिए कोरेनटाईन केन्द्रो पर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित की गई है।

अपर कलेक्टर  एसआर नायर द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी  वकील सिहं रावत मो.न. 9174512419 की ड्यूटी शिक्षा विभाग के समस्त कोरेनटाईन सेंटरो पर लगाई गई है। इसी प्रकार क्षेत्र संयोजक आजाक  एमपी पिपरैरया मो.न. 9826237583 की ड्यूटी आदिम जाति कल्याण विभाग के समस्त कोनेरटाईन सेंटरो पर रहेगी।

इसी प्रकार सभी कोरेनटाईन केन्द्रो को समय-समय पर सेनेटाईज करने के लिए सीएमओ नपा श्योपुर श्री आनन्द शर्मा मो.न. 9826298488 का दायित्व श्योपुर शहर के समस्त कोरेनटाईन केन्द्रो के लिए सौपा गया है। इसी प्रकार सीएमओ नपा नगर परिषद बडौदा  शिवराम जाटव मो.न. 9981384705 को बडौदा शहर के समस्त कोरेनटाईन केन्द्रो की जिम्मेदारी सौपी गई है।

इसके अलावा सीईओ जनपद  एबी प्रजापति मो.न. 9826263279 को श्योपुर ग्रामीण क्षेत्र के समस्त कोरेनटाईन केन्द्रो की जिम्मेदारी सौपी गई है। सभी कोरेनटाईन केन्द्रो पर स्वास्थ्य परीक्षण का दायित्व सीएमएचओ डाॅ एआर करोरिया मो.न. 9993263981 को सौपा गया है।