ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

वनांचल के सुदूर ग्राम अजनोई पहुंचे कलेक्टर-एसपी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन द्वारा मतदान प्रक्रिया के संपन्न होने के उपरांत आज वनांचल कराहल विकासखण्ड के सुदूर ग्राम अजनोई का भ्रमण किया गया तथा निर्भीक एवं स्वतंत्र मतदान को लेकर ग्रामीणों से चर्चा की गई। इसी प्रकार ग्राम हीरापुर की आदिवासी बस्ती में भी ग्रामीणों से चर्चा कर मतदान तथा मतदान पश्चात् कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल एवं पुलिस अधीक्षक  वीरेन्द्र जैन द्वारा ग्राम अजनोई में महिला एवं पुरूषो से अलग-अलग चर्चा की गई तथा जानकारी प्राप्त की गई कि मतदान के दौरान किसी को वोट डालने में कोई परेशानी तो नही हुई। इस दौरान महिला-पुरूष ग्रामीणों ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के तहत गांव में स्थित मतदान केन्द्र क्रमांक 230 पर वोट डालने में किसी को भी किसी प्रकार की कोई समस्या नही हुई, अलग-अलग चर्चा में भी ग्रामीणों ने कहा कि उन्होने स्वतंत्रपूर्वक बगैर किसी दबाव के भय रहित वातावरण में मतदान किया है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि उनके यहां 325 कुल मतदाताओं में से 275 मतदाताओं ने अपने वोट डाले, लगभग 85 प्रतिशत मतदान रहा, बाकि लोग गांव में मौजूद नही थे, इसलिए मतदान की प्रक्रिया में भाग नही ले पाये। इस दौरान ग्रामीण मतदाताओं ने अपनी अंगुली पर लगा अमिट स्याही का निशान भी दिखाया।
इसी प्रकार ग्राम हीरापुर की आदिवासी बस्ती में पहुंचे कलेक्टर एवं एसपी को ग्रामीणों ने जानकारी दी कि उनके पोलिंग पर 68 प्रतिशत के लगभग मतदान हुआ है। उनके और बगैर किसी दबाव के स्वतंत्रतापूर्वक मतदान में सहभागिता की गई है।