स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत कलेक्टर, एसपी ने किया शहर का औचक निरीक्षण
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> कलेक्टर वीरेंद्र सिंह रावत एवं एसपी मनोज कुमार सिंह तथा डिप्टी कलेक्टर (पीओ डूडा) श्री राय, नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में शहर के गौरी सरोवर किनारे मीट मंडी, पुल और मुक्तिधाम, हाउसिंग कॉलोनी का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने काफी जगह पर अव्यवस्था पर नाराजगी जाहिर कीए कलेक्टर महोदय ने मीट मंडी को बाहर लगाने पर भारी आपत्ति दर्ज की और ब्डव् को डांट लगाईए तथा बाहर दुकान पाए जाने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश भी दिया। वहीं गौरी पर पुल निर्माण को मार्च तक पूरा करने के आदेश भी दिए। इसके बाद मुक्ति धाम निरीक्षण करते हुए वहां की व्यवस्था देख एसपी और कलेक्टर खासे नाराज हुए उन्होंने वहां नगरपालिका के अमले को फटकार लगाई। साथ ही वहां फैली गंदगी को तत्काल साफ करने का निर्देश दिया।
तत्पश्चात शहर में चल रही पेठा फैक्टरी का भी औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें वहां निर्माण विधि, गंदगी और मजदूरों की दुर्दशा देखकर तीनों दुकानों पर आवश्यक अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का निर्देश तहसीलदार, डूड विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पीओ डूडा एवं नगरपालिका को दिया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर, नपा सीएमओ सुरेंद्र शर्मा, जिला समंवयक जन अभियान परिषद शिवप्रताप सिंह भदौरिया सहित नगर पालिका के अधिकारी तथा सिविल इंजीनियर दीपक अग्रवाल सहित, सेनेटरी इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह भदौरिया, नरेन्द्र गुप्ता तथा स्थानीय पार्षद व रहवासी सहित जिले के प्रमुख पत्रकार बंधु मौजूद रहे।