ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

हितग्राही एवं बैंकर्स के बीच सेतु की भूमिका निभाये-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि विभिन्न रोजगारमूलक विभाग हितग्राही एवं बैंकर्स के बीच सेतु की भूमिका निभाये तथा स्वरोजगार स्थापित करने में हितग्राहियों को मार्गदर्शन करें। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर, एलडीएम रघुनाथ सहाय, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग एलआर मीणा, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल, प्रबंधक खादी एवं ग्रामोद्योग राघवेन्द्र त्यागी सहित विभिन्न स्वरोजगार मूलक विभागों के अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थे। इस अवसर पर एनआरएलएम अंतर्गत शत प्रतिशत सीसीएल का लक्ष्य पूर्ण करने वाले बैंक प्रबंधको को सम्मानित भी किया गया।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारी बैंक शाखा में जाकर समन्वय करें तथा ऋण प्रकरणों के वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित कराये। इसके अलावा दस्तावेजीकरण के लिए बैंक आने वाले हितग्राहियों को बैंकर्स द्वारा प्राथमिकता दी जायें तथा हितग्राहियों के आने पर तत्काल कागजी कार्यवाही पूर्ण की जायें। जिन बैंको का वितरण कम है, उनके संबंध में संबंधित बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों को उनके माध्यम से डीओ लेटर भेजे जायें।
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड ने निर्देश दिये कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ट्रेनिंग के उपरांत ऋण प्रकरण जिन बैंको को भेजे गये है, वे स्वीकृत करने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। जिन विभागों की योजनाओ में आरसेटी द्वारा ट्रेनिंग दी जाये, उसमें संबंधित विभाग के अधिकारियों को बुलाकर योजना के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों का उन्मुखिकरण किया जायें। आरसेटी अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष एक हजार हितग्राहियों के प्रशिक्षण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 50 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है। समीक्षा में पाया गया कि जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अंतर्गत मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत 35 लक्ष्य के विरूद्ध 68 प्रकरण बैंको को प्रेषित किये गये, जिसमें से 21 प्रकरण स्वीकृत कर 17 ऋण वितरण किये गये है। पशुपालन केसीसी हेतु 3 हजार 203 प्रकरण बैंको को प्रस्तुत किय गये, जिनमें 2 हजार 70 स्वीकृत किये गये। सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण  एलआर मीणा ने बताया कि भगवान बिरसा मुण्डा स्वरोजगार योजना में जिले को 11 प्रकरणों का तथा ट्ंटया मामा आर्थिक कल्याण योजना में 105 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इसमे क्रमशः 33 एवं 64 प्रकरण बैंको को प्रेषित किये गये है।
शत प्रतिशत सीसीएल टारगेट पूर्ण करने पर बैंक प्रबंधक सम्मानित
कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड द्वारा डीएलसीसी बैंठक के दौरान एनआरएलएम अंतर्गत संचालित स्वसहायता समूहों को सीसीएल वितरण में शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के लिए एमपीजीबी शाखा सलापुरा के प्रबंधक रामकुमार मीणा, एमपीजीबी कराहल के प्रबंधक देशराज मीणा, एमपीजीबी शाखा बडौदा के प्रबंधक राजकुमार मीणा, यूको बैंक प्रेमसर के प्रबंधक वाहिद सिद्धिकी एवं यूको बैंक श्योपुर के प्रबंधक महेन्द्र मौर्य को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल ने बताया कि इस वर्ष 2860 एसएचजी के लिए 66 करोड 4 लाख सीसीएल राशि का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसमें से 862 एसएचजी को 25 करोड 24 लाख रूपये