ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा की बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जनकल्याण पर्व अंतर्गत सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने विभागों में संचालित योजनाओं का हितग्राहियों को लाभ प्रदान करें। शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान 11 दिसंबर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक एवं जनकल्याण पर्व 11 दिसंबर 2024 से 26 दिसंबर 2024 तक आयोजित होगा। इसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत  अतेंद्र सिंह गुर्जर, एसडीएम  मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर  संजय जैन,  वाय एस तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान एवं जन कल्याण पर्व के सफल क्रियान्वयन के लिए सीईओ जिला पंचायत  अतेन्द्र सिंह गुर्जर को नोडल एवं डिप्टी कलेक्टर तथा परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण श्री संजय जैन को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में अभियान के व्यवस्थित क्रियान्वयन के लिए 236 संपर्क दल बनाये गये है, यह दल ग्राम पंचायतवार नियुक्त किये गये है, जिसमें पटवारी, सचिव, रोजगार सहायक, आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका आदि मैदानी अमले को शामिल किया गया है। जनपद के उपयंत्रियो एवं एडीओ, पीसीओ को कलस्टरवार नोडल अधिकारी भी बनाया गया है। संपर्क दल द्वारा अपनी-अपनी पंचायतो में घर-घर जाकर हितग्राहियो से संपर्क किया जायेगा तथा 34 योजनाओं एवं 11 लक्ष्य आधारित योजनाओं में मिल रहे लाभ की स्थिति पर सर्वे किया जायेगा। इसके साथ ही 63 सेवाओं का आंकलन कर सर्वे प्रपत्र भरे जायेगे, इसके उपरांत संबंधित विभागों को भेजकर पात्रतानुसार शत प्रतिशत सेचुरेंशन करते हुए निर्धारित तिथियों में शिविर लगाकर लाभ का वितरण किया जायेगा।
शहरी क्षेत्र अंतर्गत नगरपालिका श्योपुर में 23, नगर परिषद बडौदा एवं विजयपुर में 15-15 संपर्क दल बनाये गये है, दलो में शामिल अमला अपने-अपने वार्ड में योजनाओं के संबंध में सर्वे करेगा तथा निर्धारित तिथि पर वार्ड में शिविर लगाकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। शहरी क्षेत्र के लिए कुल 53 संपर्क दल बनाये गये है। शिविर के बाद 26 जनवरी 2025 तक शेष लंबित प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित किया जाएगा। हितग्राहियों को हित का लाभ वितरण शिविर के दौरान एवं गणतंत्र दिवस पर ग्राम सभा में किया जाएगा।
कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल द्वारा इस अवसर पर विभागवार सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि जनसुनवाई एवं सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का सकारात्मक समाधान सुनिश्चित किया जाए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com