ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

स्वतंत्र, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण मतदान की व्यवस्था सुनिश्चित करें-कलेक्टर

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुुमार कन्याल की अध्यक्षता में सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक जनपद पंचायत सभागार विजयपुर में आयोजित की गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन, अपर कलेक्टर डॉ अनुज कुमार रोहतगी, एसडीएम उदयवीर सिंह सिकरवार, एसडीओपी राघवेन्द्र सिंह तोमर, डीएसपी पीएन गोयल, तहसीलदार वीरपुर श्रीमती प्रेमलता पाल, विजयपुर श्रीमती मनीषा मिश्रा, सीईओ जनपद  आफिसर सिंह गुर्जर सहित विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सेक्टर एवं सेक्टर पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कहा कि विजयपुर में विधानसभा उप निर्वाचन के मद्देनजर स्वतंत्र, निर्भिक एवं शांतिपूर्ण मतदान की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायें, सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने सेक्टर में संयुक्त रूप से भ्रमण कर आयोग के निर्देशानुसार वल्नेरेबल्टी मैपिंग तथा क्रिटिकल मतदान केन्द्रों की मैपिंग का कार्य निर्धारित प्रपत्र में करें। उन्होंने निर्देश दिये कि आयोग की मंशानुसार सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रो में सतत् रूप से भ्रमण करते हुए भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न कराये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से पूर्व की जाने वाली सभी कार्यवाही की जायें, असामाजिक तत्वों तथा निर्वाचन के दौरान विघ्न फैलाने वाले अराजक तत्वों को चिन्हांकित कर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। तहसीलदार तथा पुलिस अधिकारी बांउडओवर की कार्यवाही सुनिश्चित करे।
पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये कि मतदान केन्द्रों का सेक्टर अधिकारी के साथ भ्रमण कर क्रिटिकल मतदान केन्द्रो की मैपिंग का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जायें, सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रो में स्थित मतदान केन्द्रो का भ्रमण कर ले, इसके अलावा असामाजिक तत्वों पर विभिन्न प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि 18 अक्टूबर से नामांकन पत्र दाखिल किये जाने की प्रक्रिया शुरू होगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अभ्यर्थी सहित केवल 5 लोग ही रिटर्निग आफिसर के कक्ष में उपस्थित हो सकते है। इसके साथ ही 100 मीटर की परिधि में वाहन प्रतिबंधित रहेगे।
इस अवसर पर सेक्टर एवं पुलिस सेक्टर अधिकारियों द्वारा संयुक्त भ्रमण के दौरान वल्नेरेबल्टी मैपिंग किये जाने के संबंध में सेक्टरवार की गई चिन्हांकन की प्रक्रिया की समीक्षा की गई। उल्लेखनीय है कि विधानसभा उप निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में कुल 37 सेक्टर बनाये गये है।