ताजातरीनराजस्थान

कलेक्‍टर ने की एनएफएसए आवेदनों के निस्‍तारण की समीक्षा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में खाद्य सुरक्षा योजना के पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से बैठक लेकर संबंधित बूंदी ब्‍लॉक ग्राम विकास अधिकारियों, बीएलओ व पटवारियों को आवश्‍यक दिशा- निर्देश दिए।

बैठक में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जांच का कार्य आगामी 5 से 7 दिनों के भीतर पूरा किया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि ग्राम विकास अधिकारी अपने पास जमा सभी आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई करें। इसी प्रकार, पटवारी भी इन आवेदनों पर अपनी रिपोर्ट तैयार कर संबंधित अधिकारी को भिजवाना सुनिश्चित करें।
श्री गोदारा ने जोर देकर कहा कि इस त्वरित कार्रवाई से खाद्य सुरक्षा से वंचित लोगों को खाद्यान्न नहीं मिलने की समस्या का समाधान हो सकेगा। साथ ही, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के माध्यम से मिलने वाली अन्य योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिलना शुरू हो जाएगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा ।

उन्‍होंने निर्देश दिए कि एनएफएसए के आवेदनों की जांच के कार्य में सभी सम्‍बद्ध कार्मिक बेहतर समन्‍वय के साथ कार्य करें।
उन्‍होंने कहा कि 26 जनवरी के बाद प्राप्‍त खाद्य सुरक्षा के आवेदनों की जांच का कार्य तीन सदस्‍यों की कमेटी द्वारा किया जाएगा। इसके लिए कमेटी शामिल सदस्‍य बेहतर समन्‍वय के साथ कार्य करें।

बैठक में उपखंड अधिकारी एचडी सिंह, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट सहित विभिन्‍न विभागों के संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहें।