कलेक्टर ने की आपदा प्रबंधन तैयारियों की समीक्षा
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-मानसून वर्ष 2025 के दौरान अतिवृष्टि एवं बाढ़ से बचाव हेतु किए जाने वाले सुरक्षात्मक उपायों की तैयारियों के संबंध में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए बचाव एवं राहत कार्यों की तैयारी रखें।
बैठक में जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बारिश से पूर्व नाले एवं नालियों की सफाई करवाएं एवं जहां कहीं भी अतिक्रमण हों उसे हटवाएं। बारिश के दौरान इकट्ठे होने वाले पानी को निकालने के लिए पम्प की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें।
उन्होंने पशुपालन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि पशुओं के लिए गर्मी के मौसम को देखते हुए पानी की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने आगामी मानसूनकाल में भीमलत बांध, बरधा बांध एवं अन्य पर्यटक स्थलों पर पर्याप्त संख्या में सिविल डिफेंस टीम लगाने के निर्देश समस्त उपखंड अधिकारियों को दिए। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी को बरधा बांध तक जाने वाली सड़क को जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि अधिकारी आगामी मानसून के दौरान हर स्थिति पर नजर रखें। खासतौर से उन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जावें, जहां पूर्व के वर्षों में जलभराव की स्थितियां बनी हों।
उन्होंने कहा कि जिले में आगामी मानसून में अतिवृष्टि एवं बाढ़ की स्थिति पैदा होने पर आवश्यक इंतजाम पहले ही पूर्ण कर लिए जावें।
उन्होंने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता को ढ़ीले व लटके हुए तारों एवं क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को ठीक करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को आगामी नौतपे को देखते हुए पेयजल के अतिरिक्त टैंकर व ग्रीष्मकालीन आश्रय गृहों में पानी के कैंपर व ओआरएस के पैकेट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
उन्होंने समस्त उपखंड अधिकारियों से कहा कि उनके क्षेत्र में कहीं भी अगर टैंकर से गन्दे पानी की सप्लाई हो रही है, तो इस पर कार्यवाही करें। इस दौरान समस्त उपखंड अधिकारी गण, तहसीलदार एवं विकास अधिकारी वीसी के माध्यम से उपस्थित रहें।
बैठक में उन्होंने कहा कि चिकित्सा विभाग आवश्यकतानुसार चिकित्सा दल एवं पर्याप्त दवाइयों का स्टॉक सुनिश्चित करें।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रवि वर्मा, उपखंड अधिकारी बूंदी एचडी सिंह, जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता के.के.शुक्ला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महावीर कुमार शर्मा, जिला रसद अधिकारी शिवजीराम जाट एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।