जागरूकता उत्पन्न करने की गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता – कलेक्टर
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- हिन्दुस्तान भारत स्काउट गाइड संगठन की नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों ने जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा से शिष्टाचार भेंट कर जिले में चलाई जा रही स्काउट गाइड गतिविधियों से अवगत कराया। इस अवसर पर कार्यकारिणी के सदस्यों ने कलेक्टर गोदारा को गुलदस्ता व स्कार्फ भेंट कर अभिनन्दन किया।जिला कलेक्टर गोदारा ने सदस्यों को जिले के समस्त बालक बालिकाओं में जागरूकता उत्पन्न करने की गतिविधियां आयोजित करने की आवश्यकता जताई और जागरूकता गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। साथ ही जिले में कार्यकारिणी सदस्यों को सौंपे गए दायित्वों को सफलता से पूर्ण करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला आयुक्त मुख्यालय कृष्ण कान्त राठौर, जिला सचिव लोकेश कुमार जैन, जिला कोषाध्यक्ष निधि गंगवाल जैन, डी. ओ. स्काउट गिरधारी लाल शर्मा, सहसचिव पुरुषोत्तम दाधीच, ट्रेनिंग काउंसलर अतिश वर्मा, ज्योत्सना कुमावत सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।