कलेक्टर श्री वर्मा ने कोमल गुरू को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किन्नर कोमल गुरू को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर महिला बाल विकास अधिकारी ओपी पाण्डेय भी मौजूद थे। भोपाल में पुरस्कार मिलने के बाद श्योपुर लौटी कोमल गुरू ने आज कलेक्टर अर्पित वर्मा से भेंटकर पुरस्कार के लिए शासन एवं प्रशासन की प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की गई।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर भोपाल स्थित कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन हॉल में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान श्योपुर निवासी किन्नर कोमल गुरू को उनके सामाजिक कार्यो के लिए राज्य स्तरीय पुरस्कार राजमाता विजयाराजे सिंधिया समाजसेवा से सम्मानित किया गया था।
जिला प्रशासन एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा किन्नर कोमल गुरू के सामाजिक कार्यो को उचित मंच पर प्रदर्शित करते हुए राज्य सरकार को उक्त पुरस्कार के लिए प्रस्ताव भेजा गया था।