कलेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचकर क्षय रोग केंद्र का किया निरीक्षण,
भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस द्वारा लगातार जिले के अस्पतालों का निरीक्षण किया जा रहा है। जहां स्वास्थ्य कर्मियों से मरीजों को बेहतर उपचार व समय से अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ अनिल गोयल सहित अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।
इसी क्रम में कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने जिला अस्पताल स्थित क्षय रोग केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला क्षय अधिकारी डॉ आसन्नदीप शाक्य अनुपस्थित मिले जिस पर कलेक्टर ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एक सप्ताह का वेतन काटने के निर्देश सीएमएचओ को दिए। साथ ही अन्य अनुपस्थित कर्मचारियों पर भी कार्यवाही एवं कारण बताओ नोटिस देने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कड़े निर्देश देते हुए स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि समय से अस्पताल में उपस्थित रहकर मरीजों का बेहतर तरीके से उपचार करें। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।