ताजातरीनराजस्थान

कलेक्टर ने किया खरीद केंद्रों का निरीक्षण, तुलाई के बाद गेहूं का तुरंत उठाव सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला कलेक्टर अक्षय गोदारा ने मंगलवार को केशवरायपाटन में तिलम संघ और कापरेन में एफसीआई और खटकड़ में राजफेड के खरीद केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्‍होंने गेहूं खरीद केंद्रों पर भंडारण, छाया, पानी, तौल और भुगतान की व्यवस्था, उपलब्ध सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जांच की। उन्होंने गेहूं खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्‍होंने कहा कि टोकन व्यवस्था के अनुरूप खरीद हों।
जिला कलेक्टर ने सभी मंडी सचिवों को निर्देश दिए कि गेहूँ बेचने के लिए मंडी में आने वाले किसानों को रात्रि के समय में परेशान नहीं होना पड़े,इसके लिए किसान भवनों में ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्‍होंने एफसीआई और तिलम संघ के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तुलाई के बाद गेहूं का उठाव तुरंत करवाया जावे, ताकि किसान परेशान नहीं हो और खरीद का कार्य सुचारू रहें।उन्‍होंने निर्देश दिए कि स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी भी मंडियों में खरीद व्यवस्था का निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करें कि किसानों को उनकी उपज बेचने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। इसके बाद जिला कलेक्टर ने कापरेन में सीएचसी की जमीन का अवलोकन भी किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उपखण्‍ड अधिकारी केशवरायपाटन भावना सिंह, जिला रसद अधिकारी शिवजी राम जाट, भारतीय खाद्य निगम, तिलम संघ तथा राजफेड के अधिकारी मौजूद रहे।