ताजातरीनराजस्थान

सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार, गायत्री महायज्ञ पितृ अमावस्या पर

बून्दी.Krishnakantrathore/ @www.rubarunews.com>> कुटुम्ब प्रबोधन, गायत्री शक्तिपीठ के संयुक्त तत्वाधान में श्राद्ध पक्ष की सर्व पितृ अमावस्या 2 अक्टूबर को बाणगंगा पुरातन केदारेश्वर महादेव मंदिर में सामूहिक श्राद्ध तर्पण संस्कार, गायत्री महायज्ञ संपन्न होगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया।
समिति में गायत्री शक्तिपीठ प्रतिनिधि लोकेश नारायण शर्मा, कुटुम्ब प्रबोधन विभाग संयोजक ब्रह्मदत्त गोत्तम, जिला संयोजक जितेंद्र गौत्तम, डॉ एन के जैतवाल, वरिष्ठ गायत्री परिजन चंद्र मोहन सिंह गौड, पवन कुमार अग्रवाल को प्रमुख सदस्य बनवाया गया। सह संयोजक मनीष सिंह सिसोदिया व रोडू लाल वर्मा तथा समिति सदस्य ललित शर्मा, नरेन्द्र गोत्तम, देवी लाल जागिंड, कृष्ण मुरारी चतुर्वेदी, मनीष शर्मा, राजकुमार बैरागी, शिवराज शर्मा, अजय शर्मा, भवानी शंकर मोडसर, जगदीश बागड़ी, अभिनंदन शर्मा, नारायण बैरागी, दीपक गुप्ता, श्याम राठौर को बनाया गया।

कार्यक्रम संयोजक मन मोहन अजमेरा ने बताया की विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्व पितृ अमावस्या पर पितरों (दादा दादी, नाना नानी, माता, पिता, शहीदों की आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजली स्वरूप यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कई परिवार आर्थिक व अन्य समस्याओं के कारण से पितृ तर्पण संस्कार नहीं करवा पाते है। उनके पितरों की शांति हेतु यह सामूहिक तर्पण संस्कार व गायत्री महायज्ञ के साथ यह आयोजन होगा।