सीएमएचओ का पीएचसी में औचक गहन निरीक्षण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जिले में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने एवं विभागीय योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. सामर ने एमसीएचएन डे एवं प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत पीएचसी गुढ़ा नाथावतान का औचक गहन निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, टीकाकरण, पोषण परामर्श, आयरन-फोलिक एसिड वितरण, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं रेफरल व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक लाभार्थी को समय पर गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिलनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
सीएमएचओ डॉ. सामर ने इस दौरान पिंक पखवाड़ा कार्यक्रम की मॉनिटरिंग, आरोग्य शिविरों की प्रगति तथा विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की भी विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने कोल्ड चेन पॉइंट एवं अभिलेख संधारण, दवाइयों की उपलब्धता, साफ-सफाई व्यवस्था एवं सेवाओं की समयबद्धता पर विशेष जोर दिया।
डॉ. सामर ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान का मूल उद्देश्य मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाना है, जिसके लिए सभी को पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करना होगा।
सीएमएचओ ने स्पष्ट किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एमसीएचएन डे, पिंक पखवाड़ा, आरोग्य शिविर एवं अन्य विभागीय कार्यक्रमों की नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी और गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
