भ्रूण लिंग परीक्षण पर सख्ती: सीएमएचओ डॉ. सामर ने किया औचक निरीक्षण, टीम के साथ रिकॉर्ड की जांच
बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक सुनिश्चित करने और पीसीपीएनडीटी अधिनियम की पालना के उद्देश्य से मंगलवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. सामर ने शहर के विभिन्न सोनोग्राफी केंद्रों और प्रयोगशाला का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेडक्रॉस स्थित परिणाम सोनोग्राफी सेंटर,जिला अस्पताल के आरएमआरएस सोनोग्राफी केंद्र तथा जिला अस्पताल की बायोकेमिस्ट्री लेबोरेटरी का गहन अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ. सामर ने सोनोग्राफी पंजिका व एफ-फॉर्म का सत्यापन करते हुए रिकॉर्ड की जांच की और संचालकों को निर्देश दिए कि वे पीसीपीएनडीटी एक्ट की कड़ाई से पालना करें, अन्यथा विभागीय कार्रवाई के लिए तैयार रहें।
सीएमएचओ ने बताया कि भ्रूण लिंग परीक्षण पर रोक लगाने के लिए विभाग मुखबिर योजना संचालित कर रहा है। इस योजना के तहत भ्रूण लिंग परीक्षण संबंधी सत्य सूचना देने वाले को तीन लाख रुपये तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी सत्यापित किया कि सेंटरों पर मुखबिर योजना का प्रचार-प्रसार, टोल फ्री नंबर 104 व 108 और व्हाट्सएप नंबर 9799997795 का प्रदर्शन किया गया है या नहीं।
डॉ. सामर ने कहा कि मरीजों को बेहतर जांच सुविधाएं और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि भ्रूण लिंग परीक्षण जैसी अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने पर किसी भी सेंटर को बख्शा नहीं जाएगा और कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
इस औचक निरीक्षण के दौरान एडिशनल सीएमएचओ डॉ. कमलेश शर्मा, पीएमओ डॉ. एल.एन. मीणा और जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुलदीप मीणा, वाशिंद हुसैन भी मौजूद रहे।