सीएमएचओ ने सीएचसी का किया औचक निरीक्षण
बूँदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ. पी. सामर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कापरेन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौसमी बीमारियों की रोकथाम की तैयारियों, लेबर रूम, शौचालय, वार्ड, दवा वितरण केंद्र, निशुल्क जांच व्यवस्था तथा अस्पताल परिसर की साफ-सफाई का बारीकी से निरीक्षण किया।
डॉ. सामर ने रोगियों से संवाद कर उपचार, दवा उपलब्धता और अस्पताल सेवाओं की गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ को सेवा भाव से कार्य करने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और मौसमी बीमारियों के प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने कहा कि जनस्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए समय पर दवा वितरण, बेहतर जांच सुविधा और स्वच्छ वातावरण बनाए रखना आवश्यक है।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक सहित समस्त चिकित्सा स्टाफ मौजूद रहा।
