कूनो में कल आयेंगे सीएम, तीन चीते जंगल में करेंगे रिलीज
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 4 दिसंबर को श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क पहुंचेगे तथा तीन चीतों को खुले जंगल में रिलीज करेंगे। उक्त कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल द्वारा हेलीपेड, चीता रिलीज प्वाइंट सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र चौधरी, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के कूनो को दृष्टिगत रखते हुए उक्त अधिकारियों द्वारा शिवपुरी जिले के अहेरा गांव के समीप बनाए जा रहे हेलीपेड स्थल का अवलोकन किया गया तथा श्योपुर-शिवपुरी के कलेक्टर एवं एसपी द्वारा संयुक्त रूप से सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की गई और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात कूनो नेशनल पार्क के अहेरा गेट पर वन विभाग द्वारा की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, अधिकारियों द्वारा अहेरा गेट से चीता रिलीज प्वाइंट तक मार्ग का अवलोकन कर करकेट आदि के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल द्वारा शिवपुरी कलेक्टर एवं एसपी के साथ पारद क्षेत्र स्थित रिलीज प्वाइंट पर चीता छोड़ने के संबंध में किए गए प्रबंधों का अवलोकन किया गया
इस दौरान डीएफओ आर थिरुकुराल, अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया आदि अधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय हैं कि 4 दिसंबर को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को बड़े बाड़े से खुले जंगल में रिलीज करेंगे।
