ताजातरीनराजस्थान

ट्रक यूनियन ऑफिस पर मनाया सड़क सुरक्षा अभियान का समापन समारोह

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम का समापन समारोह स्थानीय ट्रक यूनियन ऑफिस पर मनाया गया।
कार्यवाहक जिला परिवहन अधिकारी धर्मपाल सिंह गुर्जर ने समारोह में उपस्थित वाहन मालिकों, ट्रक ड्राइवरों एवं परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने और समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करवाने की अपील की ।
श्रम विभाग बूंदी की लेबर इंस्पेक्टर रेणु परीड़वाल ने वाहन मालिकों से कहा की वे ट्रक ड्राइवरों एवं परिचालकों से प्रतिदिन आठ घंटे कार्य व सप्ताह में एक अवकाश जरूर दे व ओवर टाइम के दौरान कार्मिकों को दुगुनी पगार दे ।
ट्रक यूनियन बूंदी के अध्यक्ष राजू भाई ने ट्रक यूनियन को ओर से अवैध ओवरलोड चावल का परिवहन करने वाली ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर परिवहन विभाग से कार्यवाही की मांग रखी। कार्यवाहक डीटीओ गुर्जर ने उपस्थित वाहन मालिकों,चालकों और परिचालकों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलवाई ।