ताजातरीनराजस्थान

धाबाई कुंड में “वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत हुआ स्वच्छता अभियान का आयोजन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> “वन्दे गंगा जल संरक्षण-जन अभियान” के तहत शुक्रवार को बूंदी की प्राचीन विरासत धाबाई कुंड में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। भूजल विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस अभियान में स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य मानसून से पहले कुंड को साफ करना था, ताकि इसमें शुद्ध वर्षा जल एकत्र हो सकें।
अभियान के दौरान कुंड में जमा गाद, पूजन सामग्री, पत्तियां और अन्य प्रकार की गंदगी को साफ किया गया।
इस दौरान नोडल अधिकारी प्रताप सिंह मीणा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए भूजल और प्राचीन जल संरचनाओं के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी से अपील की कि वे आगे आएं और अपने आसपास के जल स्रोतों की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है और इसका संरक्षण हम सभी की जिम्मेदारी है।
इस स्वच्छता कार्य में प्रकाश चंद्र बैरागी, किशन, अमन, हेमंत, विजेंद्र और गोलू समेत कई स्थानीय निवासियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और कुंड को साफ करने में अपना योगदान दिया। स्थानीय लोगों की भागीदारी ने इसे और भी सफल बनाया।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com