ताजातरीनराजस्थान

15 सितंबर से ‘शहर चलो अभियान

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के निर्देशानुसार नगरीय निकायों में 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘शहर चलो अभियान-2025’ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत वार्ड स्तर पर शिविर लगाकर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाएगा और विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन लिए जाएंगे।
बूँदी शहरवासियों को अपने छोटे-बड़े कामों के लिए अब बार-बार नगर परिषद कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। अभियान का मुख्य उद्देश्य शहर की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ ही आमजन से जुड़े प्रशासनिक कार्यों को उनके घर के नजदीक ही पूरा करना हैं। इसके लिए नगर परिषद द्वारा वार्डवार कैम्पों का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया गया हैं। ये कैम्प सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगेंगे, जहां संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
नगर परिषद आयुक्‍त धर्मेन्‍द्र मीणा ने बताया कि अभियान के दौरान परिषद की टीमें वार्डों में घूमकर सफाई व्यवस्था, टूटी सड़कों, बंद स्ट्रीट लाइटों और खुले सीवरेज जैसी समस्याओं का तत्काल समाधान करेंगी। विशेष साफ-सफाई, खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत व नई लाइटें लगाना, टूटे फेरोकवर व नाली के ढक्कन बदलना, सड़कों का पेच वर्क, सार्वजनिक पार्क और शौचालयों की सफाई व मरम्मत, सीवरेज कनेक्शन व रिपेयर की जाएगी। नगर परिषद कार्यालय में लंबे समय से अटकी पड़ी पत्रावलियों का विशेष अभियान चलाकर निस्तारण किया जाएगा।
योजनाओं और सेवाओं के लिए किया जा सकेगा आवेदन
नगर परिषद आयुक्‍त ने बताया कि अभियान के तहत आयोजित शिविरों में स्टेट ग्राण्ट, कच्ची बस्ती, 69ए व कृषि भूमि के पट्टे, भू-उपयोग परिवर्तन, खांचा भूमि, नामान्तरण, उप-विभाजन-एकीकरण तथा लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, भवन निर्माण मंजूरी, ट्रेड लाइसेंस और फायर एनओसी, जन्म-मृत्यु व विवाह पंजीयन, स्ट्रीट वेण्डर रजिस्ट्रेशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) तथा स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत घरेलू शौचालय निर्माण के लिए आवेदन किया जा सकेगा।
शिविरों की तिथियां निर्धारित
वार्डवार निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत 15 सितम्बर को वार्ड 1, 8, 59 और 60 के लिए मालियों का मोहल्ला बालचंद पाड़ा में शिविर लगेगा, जबकि 16 सितम्बर को वार्ड 9, 10, 12, 13 और 58 के लिए पुरानी कोतवाली में शिविर लगाया जाएगा। इसी क्रम में 17 सितम्बर को वार्ड 32, 33, 36 और 37 के लिए अग्रवालों का नोहरा, 18 सितम्बर को वार्ड 34, 35, 56 और 57 के लिए खटीकों का नोहरा में तथा 19 सितम्बर को वार्ड 38, 53, 54 और 55 के लिए महावीर कॉलोनी मदरसा में शिविर आयोजित होंगे। इसके बाद 20 सितम्बर को वार्ड संख्या 11,31,14 व 15 के लिए पुरानी नगर परिषद में, 23 सितम्बर को वार्ड 49, 50, 51 और 52 के लिए सामुदायिक भवन रजतगृह में, 24 सितम्बर को वार्ड 45, 46, 47 और 48 के लिए शक्ति भवन बीबनवा रोड में, 25 सितम्बर को वार्ड 41, 42, 43,44 और 40 के लिए देवपुरा आश्रय स्थल में तथा 26 सितम्बर को वार्ड 19, 20, 21 और 22 के लिए पुराने नगर परिषद भवन में शिविर लगाए जाएंगे।
इसी तरह 27 सितंबर को वार्ड संख्‍या 24, 25, 26,27 के लिए अनारकली बावड़ी छत्रपुरा में, 29 सितंबर को वार्ड संख्‍या 23, 3, 4, 5 के लिए शिव कॉलोनी उंदालिया की डूंगरी में, 1 अक्टूबर को वार्ड संख्‍या 2, 6, 7, 16, 17 और 18 के लिए शिव मंदिर गुरु नानक कॉलोनी बूंदी तथा 2 अक्टूबर को वार्ड संख्‍या 28, 29, 30 व 39 के लिए न्‍यू कॉलोनी सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
नगर परिषद आयुक्त ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि नागरिकों को जागरूक करके स्थायी स्वच्छता व्यवस्था स्थापित करना हैं। स्थानीय निवासियों से अपील की गई है कि वे शिविरों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस जनहितकारी अभियान को सफल बनाएं।