ताजातरीनराजस्थान

कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का गेट टूटने के मामले में कांग्रेस नेताओं से सीआईडी सीबी की पूछताछ

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पिछले वर्ष 21 सितंबर को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर  विधायक अशोक चांदना के नेतृत्व में कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान बूंदी कोतवाली में दर्ज एफआईआर के मामले में सीआईडी कब की टीम मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सोनी के नेतृत्व में बूंदी पहुंची। उल्लेखनीय की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा मंगलवार शाम को रात्रि विश्राम के लिए बूंदी पहुंचने वाले थे। ऐसे में उनसे पहले ही दिन में सीआईडी सीबी की टीम के बूंदी पहुंचकर कांग्रेस नेताओं को पूछताछ के लिए तलब करने से माहौल गर्मा गया।

आरोपी कांग्रेस नेताओं के बयान दर्ज किये
21 सितंबर 2024 को बूंदी जिला कलेक्ट्रेट पर कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का गेट टूटने के मामले में सीआईडी सभी की टीम  ने राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा, पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित, पूर्व पीसीसी सचिव सम्रद्ध शर्मा,ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जगरूप सिंह रंधावा,कांग्रेस नेता रोहित गुर्जर, धर्मराज मीणा,बलराम गुर्जर के बयान दर्ज किये। कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान हिंडोली विधायक अशोक चांदना सहित इन सभी कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध राज्यकार्य में बाधा व अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गयी थी। कांग्रेस नेताओं से पूछताछ के दौरान कोतवाली में दिनभर गहमागहमी का माहौल रहा। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के संगठन महासचिव एडवोकेट दिनेश शर्मा, एडवोकेट औराक नय्यर, गुरुतेज सिंह रंधावा भी उपस्थित रहे।
कांग्रेस नेताओं ने आरोपों का खंडन किया
सीआईडी सीबी की पूछताछ के दौरान कांग्रेस नेताओं ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन के दौरान कलेक्ट्रेट का गेट तोड़ने के आरोपों का खंडन किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य चर्मेश शर्मा ने पूछताछ के बाद कोतवाली के बाहर मीडिया से बात करते हुये कहा कि पूछताछ में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने गेट बंद कर दिया था। हिंडोली विधायक अशोक चांदना और कांग्रेस के नेता बाहर  थे और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रख रहे थे। जिला कलेक्ट्रेट के गेट की कुंदी लगी हुयी थी और बूंदी जिला कलेक्ट्रेट के साथ यह न्यायालय परिसर व जिला परिषद का भी मुख्य द्वार है। पुलिस के द्वारा प्रदर्शन के दौरान गेट बंद करने से कलेक्ट्रेट व अदालत में जाने वाले काफी लोग इकट्ठे हो गये थे। गेट एक साइड से पहले से टूटा हुआ था जिसको अटका के रखा गया था। प्रदर्शनकरियो के आगे भी पुलिस थी और गेट के दूसरी और भी पुलिस थी और अदालत के अंदर जाने वाले और बाहर निकलने वाले बहुत से लोग इकट्ठे हो गए थे।ऐसे में गेट खुल गया और गिर गया।
जनता के अधिकारों की आवाज उठाते रहेंगे

पूछताछ के बाद पीसीसी सचिव संदीप पुरोहित ने कहा कि हम जनता के अधिकारों की आवाज उठाने से पीछे नहीं हटेंगे। पूर्व पीसीसी सचिव समृद्ध शर्मा ने कहा कि मुकदमे दर्ज कर सरकार जनता की आवाज को दबा नहीं सकती है।