बाल कलाकारों ने उमंग के संग बिखेरे सांस्कृतिक रंग, छोटी काशी की प्रतिभाओं का किया सम्मान
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- बूंदी महोत्सव 2024 की 10 दिवसीय श्रृंखला के अंतर्गत सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान संध्या कार्यक्रम में बूंदी का दरवाजा पर मंड रही मोरनी के गीत पर कच्छी घोड़ी लोकनृत्य की भव्य प्रस्तुति के साथ भारी संख्या में नई पीढ़ी के कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह अवसर कुम्भा स्टेडियम पर अमृता हॉट एवं बूंदी हस्तशिल्प उद्योग मेले के मंच पर उमंग संस्थान द्वारा संयोजित राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का था। रविवार रात बच्चों के रंग उमंग के संग कार्यक्रम की भव्य प्रस्तुतियों के इस आयोजन में शॉर्ट फिल्म एवं नाटक विधा से जुड़े राष्ट्रीय कलाकार, लेखक और साहित्यकार राम शर्मा कापरेन मुख्य अतिथि थे, बतौर विशिष्ट अतिथि ब्रह्माकुमारी से अल्का दीदी, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक भेरू प्रकाश नागर,उद्योग प्रोत्साहन संस्थान के महाप्रबंधक संजय भारद्वाज, उमंग संस्थान मार्गदर्शक राजकुमार दाधीच, प्राचार्य ओम प्रकाश गोस्वामी, राजेंद्र भारद्वाज मंचासीन रहे। आयोजन की अध्यक्षता संस्थान मार्गदर्शक रेखा शर्मा ने की।
मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कोटा से आए कादंबरी, राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित राम शर्मा कापरेन ने आयोजन की सराहना करते हुए वर्तमान परिपेक्ष में नई पीढ़ी के विकास हेतु प्रोत्साहन की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि अलका दीदी ने आध्यात्मिक प्रवचन के साथ मंगल कामना की। उपाध्यक्ष आचार्य विनोद कुमार गौतम व पंडित उच्छब शर्मा ने स्वस्तिवाचन और शांति पाठ से सरस्वती पूजन करवाया तथा विश्व शांति की मंगल कामना की। अध्यक्ष डॉ सविता लोरी, संस्था के सचिव कृष्णकांत राठौर सहित कमलेश शर्मा, राकेश माहेश्वरी,भावना कुश जिंदल ने अतिथियों का अभिनंदन किया। मेला मंच पर एकल युगल एवं सामूहिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। एकल सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में पहली बार मंच पर नृत्य से नन्ही सी बालिका वीया भार्गव ने “ मिश्री सी मीठी बाता थारी, मन है प्रेम को झरनों सा” की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
कलाकार राम शर्मा का किया नागरिक अभिनंदन
टिटहरी के अंडे, प्लान क्या है फिल्म के कलाकार, राष्ट्रीय मोहन राकेश नाट्य सम्मान एवं कादंबरी साहित्य सम्मान से सम्मानित कोटा से आए शॉर्ट फिल्म कलाकार, थिएटर आर्टिस्ट, साहित्यकार एवं लेखक राम शर्मा कापरेन का सांस्कृतिक संध्या में साफा बंधवाकर माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर नागरिक अभिनंदन किया गया। स्थानीय लोक कलाकार सत्यनारायण सैन ‘पागल डांसर’ की विशिष्ट सेवाओं के लिए अतिथियों ने माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह द्वारा सम्मान किया। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को उमंग संस्थान ने पुरस्कृत किया। संस्थान मार्गदर्शक राजकुमार दाधीच एवं रेखा शर्मा ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान समन्वयक डॉ सर्वेश तिवारी ने किया।
राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के परिणाम जारी
राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में एकल नृत्य के जूनियर वर्ग में सौरवी शर्मा प्रथम वेदिका हाड़ा द्वितीय तथा सीनियर वर्ग में केशव कांत पंचोली प्रथम, सलोनी श्रृंगी उपविजेता रही, वहीं युगल वर्ग में शीतल व अपेक्षा राठौर विजेता और पीहू गिरिशा माहेश्वर उपविजेता रहे तथा सामूहिक प्रस्तुतियों में नवीन समूह अव्वल रहा तथा श्री महावीर विद्यालय का समूह द्वितीय रहा, इसी क्रम में लिटिल एंजेल स्कूल के विद्यार्थियों की बाल श्रम पर जन चेतना नृत्य नाटिका की भावात्मक प्रस्तुति विजेता रही । प्रतियोगिताओं की निर्णायक ज्योत्सना खत्री और वरिंदर कौर रहीं।
सांस्कृतिक संध्या के सफल आयोजन में सियाराम गुर्जर, अनिल वर्मा, शिल्पा भार्गव, सलोनी श्रृंगी,संगीता राठौर, प्रमोद श्रृंगी, आतिश वर्मा, विशाल नागर,राजकुमार त्रिपाठी,दिनेश शर्मा,नवनीत राठौर, मुकेश पारेता, परशीराम गुर्जर व मोहित वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।