मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया स्वामी विवेकानन्द के योगदान का स्मरण
भोपाल.Desk/@www.rubarunews.com>>मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती पर उनके योगदान का स्मरण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द ने राष्ट्र की प्रतिष्ठा को बढ़ाने का कार्य किया। उन्होंने विश्व को भारत की श्रेष्ठ प्राचीन परम्पराओं और सनातन संस्कृति से परिचित करवाने का महत्वपूर्ण कार्य किया। स्वामी विवेकानन्द का दृष्टिकोण दूरदर्शिता से ओतप्रोत था। स्वामी जी ने 19वीं सदी में कहा था कि 21 वीं सदी भारत की प्रतिष्ठा को पूरे संसार में बढ़ाएगी। आज भारत पूरे संसार में अपनी गरिमा और वैभव से नई पहचान बना रहा है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पॉलिटेक्निक कॉलेज चौराहे पर स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा के निकट स्वामी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया। पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र नाथ सिंह, श्री भगवान दास सबनानी, श्री सुमित पचौरी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे।