चातुर्मास निष्ठापन एवं पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शहर के चौगान गेट जैन मंदिर में श्री दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज संस्थान द्वारा चल रहे चातुर्मास निष्ठापन एवं पिच्छीका परिवर्तन कार्यक्रम रविवार को आदिनाथ सभा भवन में आयोजित हुआ । संगीतमय आयोजन में आर्यिका सत्यमति माताजी व आर्यिका हेमश्री माताजी का नवीन पिच्छीका कार्यक्रम जयकारों के बीच संपन्न हुआ । मंगलाचरण के साथ धार्मिक कार्यक्रम में अतिथि विधायक हरिमोहन शर्मा , सभापति सरोज अग्रवाल सहित चातुर्मास समिति व समाज के पदाधिकारीयो ने दीप प्रज्वलित कर भगवान के चित्र का अनावरण किया ।
समाज अध्यक्ष संतोष पाटनी व चातुर्मास समिति मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि आर्यिका सत्यमती माताजी को पिच्छिका भेंट करने का सौभाग्य संपत कुमार मनीष कुमार अजमेरा व आर्यिका हेमश्री माता जी इलायची देवी भुवनेश रावका परिवार को मिला । इसी प्रकार खंडेलवाल सरावगी महिला मंडल द्वारा दोनों आर्यिका माताजी को वस्त्र भेंट किए गए ।आर्यिका सत्यवती माताजी को शास्त्र भेंट के कैलाश चंद चेतन पंड्या और आर्यिका हेमश्री माता जी को शास्त्र बैठ करने का सौभाग्य महावीर प्रसाद अनुराग बड़जातिया परिवार को मिला । इसी प्रकार आर्यिका सत्यमती माताजी का पाद प्रक्षालन कैलाश चंद ,चेतन , कपिल , अक्षत पांडया व आर्यिका हेमश्री माता जी के पाद प्रक्षालन के पुण्यार्जक नरेश कुमार रमेश कुमार गंगवाल रहे । कार्यक्रम के दौरान चातुर्मास में नि स्वार्थ सहयोग सहयोग करने वाले समाज के कार्यकर्ताओं का चातुर्मास समिति द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया । अंत में चातुर्मास समिति संयोजक दीपक गंगवाल व उप संयोजक छुट्टन बाकलीवाल ने आभार जताया ।
