खबरदतियामध्य प्रदेश

सीईओ श्री कमलेश भार्गव ने तीन बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम में सम्मिलित होने दतिया से 188 छात्र-छात्राएँ हुए रवाना

दतिया @rubarunewsworld.com>>>>>>>>>>> मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के तत्वावधान जंबूरी मैदान में आयोजित होने वाले *सामुदायिक नेतृत्व युवा समागम* में सम्मिलित होने दतिया से
मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास कार्यक्रम अंतर्गत संचालित समाजकार्य स्नातक एवं परास्नातक स्तर के 188 छात्र-छात्राएं हुए रवाना।

जिले के विकासखंड दतिया, भांडेर एवं सेंवढ़ा के छात्र- छात्राओं की बसों को अपर कलेक्टर/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री कमलेश भार्गव, जिला युवा अधिकारी श्री कपिल सेंन, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार ने हरि झंडी दिखाकर किया रवाना। मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास कार्यक्रम के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का महासम्मेलन जंबूरी मैदान भोपाल में माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 4 फरवरी को भोपाल में किया जारहा है। महासम्मेलन में प्रदेश भर से लगभग 2200 हजार छात्र-छात्राएँ व जिला समन्वयक, ब्लॉक समन्वयक, मेंटर्स सम्मिलित होंगे।

इस अवसर पर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक शैलेन्द्र लिटौरिया, ज्योति गोस्वामी, राजकुमार वर्मा एवं धर्मेंद्र सिंह के साथ ही स्वदेश ग्रामोत्थान समिति संचालक रामजीशरण राय, बाल प्रगति से सुदीप तिवारी, आदिशक्ति युवा मंडल से सुबोध शर्मा, युवा मंडल सरसई से सुनील समाधिया, नव सहभागी से देवेंद्र बौद्ध, सेंवढ़ा से पुजारी, सुनील सिंह कुशवाह, मेन्टर बृजेन्द्र कुशवाहा, अंकुश दाँगी, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सीतापुर पीयूष राय, शिवा राय, आयुष राय, अतुल उपाध्याय सहित, अशोक कुमार शाक्य, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेंमई बलवीर पाँचाल अन्य गणमान्य नागरिक व सामाजिक कार्यकर्ता समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला समन्वयक मुनेन्द्र शेजवार ने दी।