सीईओ जिला पंचायत ने भ्रमण कर आवास योजना का जायजा लिया
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा जनपद पंचायत कराहल की ग्राम पंचायत पनवाडा, लहरोनी, बरगवा, गोठरा, एवं पिपरानी का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना के अपूर्ण आवासों को पूर्ण कराने के संबध में हितग्राहियों से चर्चा कर शीघ्र पूर्ण करने हेतु समझाइश दी गई साथ ही हितग्राहियों को बताया गया कि यदि आर.सी.सी. की छत डालने में परेशानी हो तो पत्थर फर्सी, पटिया की पक्की छत डाली जा सकती है।
निरीक्षण के दौरान संबंधित पंचायतों के उपयंत्री, सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों को निर्देश दिये कि सतत मानीटिरिंग करते हुए आवासों को समय सीमा में पूर्ण करावें। भ्रमण के दौरान मनरेगा के निर्माण कार्यो की जानकारी ली गई तथा प्रगतिरत कार्यो पर लेवर बढाने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल अभिषेक त्रिवेदी, आवास प्रभारी एस.डी. शर्मा, श्रीमती सारिका पाटीदार एवं जनपद पंचायत कराहल के आवास बीसी, एपीओ मनरेगा, उपयंत्री रोहित शास्त्री उपस्थित रहे।