ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

सीएम हेल्पलाइन में टॉप -5 का लक्ष्य लेकर चले सीईओ जिला पंचायत जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का गंभीरता से करें निराकरण

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद ने कहा कि गत माह सीएम हेल्पलाइन निराकरण में जिले की 8वीं रैंकिंग रही है, इस माह टॉप-5 का लक्ष्य के साथ सकारात्मक एवं संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उसके साथ ही उन्होंने जनसुनवाई के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों का गंभीरता पूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर  विजय शाक्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत सुश्री सौम्या आनंद ने कहा कि वर्तमान में सीएम हेल्पलाइन में निराकरण का वेटेज 52 प्रतिशत हे, इसलिए अधिक से अधिक शिकायतों का निराकरण सुनिश्चित किया जाए। 50 दिवस से अधिक की शिकायतों को संतुष्टि के साथ बंद कराया जाए। इसी प्रकार उन्होंने टीएल मार्क पत्रों और आवेदनों का निराकरण शीघ्रता से किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 दिवस से अधिक समय की टीएल का निराकरण इस सप्ताह प्रस्तुत किया जाए। जनसुनवाई के तहत विभिन्न विभागों को भेजे गए 130 आवेदनों का निराकरण भी इसी सप्ताह निराकरण करने के निर्देश दिए।
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को विभागीय भ्रमण के दौरान स्कूल, छात्रावासों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण करने के निर्देश दिए।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com