27 साल बाद दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर आतिशबाजी कर मनाया जश्न
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक और प्रचंड जीत पर शनिवार शाम को भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल और शहर अध्यक्ष राजकुमार श्रंगी की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौगान गेट पर आतिशबाजी और एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर दिल्ली में भाजपा की जीत पर खुशी जाहिर की । मीडिया प्रभारी अभिषेक जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष अग्रवाल और शहर अध्यक्ष श्रंगी ने कहा कि 27 वर्ष बाद भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है । दिल्ली की जनता ने भाजपा की रीति नीति पर भरोसा करते हुए भाजपा को जिताया है । इस मौके पर सभापति सरोज अग्रवाल ,मन की बात जिला संयोजक भरत शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष भगवान लाडला, पूर्व छात्र संघ सचिव अशोक शर्मा, महावीर जैन, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित निंबार्क ,अशोक जैन, पार्षद पप्पू सोनी, कमलेश रेगर, संदीप यादव ,युवा मोर्चा शहर अध्यक्ष अंकुर गौतम, संजय भूटानी, दिलीप सिंह, भूपेंद्र सहाय सक्सेना , करण शंकर सैनी, मनोज गौतम ,रवि वरयानी, शिवराज सिंह राजावत ,जितेंद्र सिंह हाड़ा, चेतन पंचोली, बंटी शर्मा, महावीर हल्दिया, साधना श्रंगी, पेंशु सिंह, भंवर सिंह टेलर ,हातिम कुरैशी, कमलेश सक्सेना ,श्याम सुंदर सैनी ,नवीन पोखरा सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।