पेंशनरो की समस्या समाधान के लिए शिविर हुआ आयोजित
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, कोटा की ओर से शुक्रवार को बूंदी जिले के सेवानिवृत्त पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एक दिवसीय पेंशनर्स समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिला कोषालय में आयोजित इस शिविर में
पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग, कोटा के अतिरिक्त निदेशक दिनेश शर्मा की उपस्थिति में पेंशनरों की समस्याओं को सुना गया और उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में पेंशनरों ने भाग लिया।
शिविर के दौरान कुल 36 परिवेदनाएं प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का समाधान तत्काल कर दिया गया। इसके अतिरिक्त, 61 पारिवारिक पेंशनरों के जन्म तिथि से संबंधित पुराने डेटा को अद्यतन किया गया तथा 8 प्री-2016 के लंबित प्रकरणों का भी सफलतापूर्वक निस्तारण किया गया। शिविर में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने पेंशनरों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित निराकरण में सक्रिय भूमिका निभाई।
शिविर के समापन पर अतिरिक्त निदेशक दिनेश शर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया। शिविर में लाभान्वित हुए पेंशनरों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन भविष्य में भी होने चाहिए ताकि उनकी समस्याओं का समय पर समाधान हो सकें। उन्होंने इस नवाचार के लिए विभाग को धन्यवाद दिया।
इस दौरान कोषाधिकारी (पेंशन) चित्रा सिंह, सहायक लेखाधिकारी विरेन्द्र गुप्ता तथा बूंदी पेंशनर्स समाज के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।